केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद निशंक ने 50 लाख की धनराशि मंजूर की
हरिद्वार। कोरोना की रोकथाम व अंतरराष्ट्रीय महामारी के दृष्टिगत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 50 लाख की धनराशि आपात स्थिति को देखते हुए जारी करते हुए जिला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना अंतरराष्ट्रीय महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास युद्धस्तर पर किये जायें।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरिद्वार के सांसद, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की इस सार्थक पहल का सभी उत्तराखंड वासी दिल खोलकर स्वागत करते है व साथ ही मांग यह भी है कि 50 लाख की स्वीकृत राशि उत्तराखंड के कोने-कोने में यदि कोई कोरोना जैसी  महामारी से पीड़ित हो उसको हर संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। वही संजय चोपड़ा ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की है कि जहाँ सरकार द्वारा लोकडाउन किया गया है उसमें आम जनता को राहत देने के लिए फ्रूट, सब्जी, आटा, दाल जरूरी आवश्यक सेवाओ को छूट दी गयी है। इसी के दृष्टिगत उत्तराखंड हरिद्वार में आश्रम-अखाड़ो में निशुल्क भोजन खाने वाले बाबाओ, सादुओ व असंगठित क्षेत्र के दूर-दराज के मजदूरों का इन अखाड़ो के भोजन से ही जीवन व्यतीत होता है ऐसे ही कुछ स्थानों को चिन्हित कर निशुल्क भोजन का प्रबंधन किया जाना न्यायसंगत होगा।