हरिद्वार। कोरोना वायरस ने विश्व में महामारी के रूप में अपनी पहचान बना ली है देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं टेलीविजन के प्रसारण में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के लिए जनता से समर्थन की मांग की थी और भारत की जनता ने प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से समर्थन किया। लेकिन लक्सर नगर में सोशल मीडिया पर स्थानीय फैक्ट्री में एक कर्मचारी के कोरोना से संदिग्ध बताए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। झूठी अफवाह वायरल होने को लेकर लक्सर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया।
लक्सर उप जिला अधिकारी पूरन सिंह राणा ने सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के दिशा - निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का आदान प्रदान करना भी कानूनन जुर्म है अगर फिर भी कोई व्यक्ति नियम कानून को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में कर्मचारी में कोरोना को लेकर झूठी खबर फैलाने को लेकर उस व्यक्ति द्वारा एक तहरीर लक्सर कोतवाली में दी गई है। उधर सीओ लक्सर अविनाश वर्मा के अनुसार वादी द्वारा तहरीर पर साइबर क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर जाँच की जा रही है।